Five Colors of Travel
मुख्यतः मैं एक मीडिया शिक्षक हूँ, लेकिन हमेशा कुछ नया और रचनात्मक करने की फ़िराक में रहता हूं। मेरा मानना है अगर आप किसी भी काम को मन लगा कर करेंगे तो देर-सवेर उसमें आपको कामयाबी अवश्य मिल जाएगी। फुल टाइम ट्रैवलर नहीं हूं लेकिन घूमने-फिरने का बेहद शौक़ीन हूं, इसलिए जब भी थोड़ा-सा मौका मिलता है किसी नई यात्रा पर निकल पड़ता हूं और जब मौका नहीं मिलता तब मौके बनाने की जुगत में रहता हूँ। कविताएं, पेंटिंग करना और पढ़ना-लिखना बेहद पसंद है। जब मैं कुछ नहीं कर रहा होता हूं तब शायद बहुत कुछ कर रहा होता हूं, क्योंकि मेरा खाली समय कुछ नई योजनाएं बनाने में और उनके इम्प्लीमेंटेशन के बारे में सोचने में गुजरता है।
- CLIENT Five Colors of Travel
- YEAR 2022
- CATEGORY Blog Website
- TAGS